In Bihar, the initiative for permanent solution has started from flood. On Monday, Water Resources Minister Sanjay Kumar Jha met Union External Affairs Minister S Jaishankar to talk to Nepal on this issue. He urged to do first on the process of making high dam on Nepali rivers. At the same time, it also requested for necessary amendments in the policies related to preventing erosion in the border area of Nepal.
बिहार में बाढ से स्थाई सामाधान की पहल होने लगी है। सोमवार को जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने इस मसले पर नेपाल से बात करने के लिए केन्द्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। उन्होंने नेपाली नदियों पर हाई डैम बनाने के प्रस्वात पर पहले करने का आग्रह किया। साथ ही, नेपाल के सीमा क्षेत्र में कटाव निरोधक कार्य कराने संबंधी नीतियों में जरूरी संशोधन का भी किया अनुरोध किया।
#BiharFlood #S.Jaishankar #SanjayKumarJha